उझानी

चोर स्वास्थ केन्द्र से चोरी कर ले गए समरसेबिल की मशीन और पाईप

उझानी, (बदायूं) । कोतवाली क्षेत्र के गांव बरायमयखेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से बीती रात खिड़की काट कर अंदर घुसे चोर समरसेबिल की मशीन और पाइप चोरी कर अपने साथ ले गए। आज सुबह जब सफाई कर्मी स्वास्थ केन्द्र पहुंचा तब चोरी की जानकारी हुई और उसने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के प्रभारी को सूचना दी। अस्पताल प्रभारी ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने तहरीर दी है।

गांव बरायमयखेड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बीती रात किसी समय चोर खिड़की काट कर अंदर घुस गए और केन्द्र के अंदर लगा समरसेबिल की मशीन तथा 15 फीट का पाईप चोरी कर अपने साथ ले गए। बताते है कि आज सुबह केन्द्र का सफाई कर्मी श्रीओम सफाई करने पहुंचा तब खिड़की टूटी देख और समरसेबिल की मशीन व पाईप गायब देख उसने उझानी अस्पताल के प्रभारी को सूचना दी। चोरी की सूचना पर अस्पताल प्रभारी ने कोतवाली पुलिस को चोरी की सूचना तहरीर देकर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!