सहसवान

घर के बाहर खड़े ई रिक्शा से बैटरे चोरी कर ले गए चोर

सहसवान,(बदायूं)। घर के बाहर खडे ई रिक्शा से चोर बैटरियां चोरी कर ले गए। यहां तक कि मकान के दरवाजे भी बाहर से रस्सी से बांध कर बंद कर दिए ताकि जाग होने पर घर के लोग बाहर न आ सकें। पीडित ने रिपोर्ट दर्ज कराने को पुलिस को तहरीर दी है।

नगर के मुहल्ला पट्टी यकीन मुहम्मद निवासी असलम का कहना है कि वह ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। शनिवार रात उसका रिक्शा घर के बाहर खडा था। रात में अज्ञात चोर रिक्शा के बैटरे चोरी कर ले गए। असलम के पिता सुबह नमाज के लिए जाने को दरवाजा खोलने लगे तो वह बाहर से बंद था। स्वजनों ने फोन किया तो पीआरवी मौके पर पहुंची और रस्सी काट कर दरवाजा खोला। इसके बाद असलम को बैटरे चोरी होने का पता चला।

Leave a Reply

error: Content is protected !!