जनपद बदायूं

कादरचौक में चोरों ने तीन घरों को निशाना बना कर हजारों की नकदी और जेवरात किए चोरी

बदायूं। जनपद के कस्बा कादरचौक में सोमवार रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बना कर घरों में रखें जेवरात, नगदी व मोबाइल फोन हजारों रुपयों का माल साफ कर दिया और फरार हो गए। चोरी की वारदातों के बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस चोरी की वारदातों से इंकार कर रही है।

कस्बा कादरचौक में चोरों ने सोमवार की रात करीब ढाई बजे एक के बाद एक तीन घरों को निशाना बना डाला। चोरों ने विवेक के घर में दाखिल होकर वहां रखे 15 हजार रुपये नगद व जेवरात चोरी कर लिए। घटना के समय विवेक अपने परिजनों के साथ दूसरे कमरे में सो रहे थे। पीडि़त के मुताबिक चोर दीवार कूदकर गेट खोलकर फरार हो गए। घर वालों की जब आंख खुली तो कमरे में चारों तरफ सामान फैला हुआ था। सामान को बिखरा देखकर घरवालों के होश उड़ गए। मामला समझते उन्हें देर न लगी। इसके बाद चोर गांव के ही राधाकांत मंदिर के पास रहने वाले स्वर्ण कश्यप के घर में दाखिल हुए। यहां से चोर पांच हजार की नगदी चोरी कर ले गए। इसके बाद चोर मुस्तकीम के घर में घुस गए और कमरे के बाहर रखे मोबाइल फोन चुराकर फरार हो गए। पीडितों की ओर से पुलिस को चोरी की तहरीर दी गई है। एक ही रात में चोरी की तीन वारदातों के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। इससे पहले भी इलाके में चोरी की कई वारदातें हो चुकीं हैं। लेकिन पुलिस आज तक किसी वारदात का खुलासा नहीं कर सकी है। इस संबंध में थाना प्रभारी वेदपाल सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति का फोन चोरी हो गया था। जिसकी गुमुशुदगी दर्जकर उसे सर्विलांश पर लगा दिया गया है। अन्य दो घरों में चोरी की वारदात से उन्होंने इंकार किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!