उझानी

चोरों ने लेखपाल के घर को बनाया निशाना, पांच लाख से अधिक का जेवर और नकदी ले उड़े

उझानी,(बदायूं)। नगर के गौतमपुरी मौहल्लें की हाइवे स्थित नई बस्ती में बीती रात चोरों ने एक सेवानिवृत लेखपाल के घर को निशाना बनाने के बाद अंदर घुस कर घर में रखे पांच लाख से अधिक के सोने – चांदी के जेवरातों के अलावा बीस हजार की नकदी चोरी कर ली। चोरी की वारदात की भनक घर में सो रहे सदस्यों को न लग सकी। आज सुबह जागने पर चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी। चोेरी की इस वारदात से सनसनी फैल गई है।

नगर के मौहल्ला गौतमपुरी की नई बस्ती निवासी सेवानिवृत लेखपाल कुशलपाल सिंह के घर में बीती रात किसी वक्त चोर जीने के साहरेे घर के अंदर घुस गए और घर के कमरों को खंगाल डाला। चोेरों ने घर की अलमारियों में रखे सोने की दो चेनें, एक जोड़ी कुण्डल, लाॅकेट, एक जोड़ी झाले, मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने का सुईधागा और चांदी के जेवरात आदि चोरी कर लिए। चोरों ने अलमारियों में रखी बीस हजार की नकदी भी चोरी कर ली और फरार हो गए। बताते है कि चोर घर के अंदर वारदात को अंजाम देते रहे लेकिन इसकी भनक घर में सो रहे किसी सदस्य तक को न लग सकी। बताते है कि आज सुबह जब परिजन जागे तो घर के कमरों मंे बिखरा सामान देेख कर चोरी की जानकारी हुई तब उनके होेश उड़ गए कि चोेर उन्हें पूरी तरह से कंगाल कर गए। चोरी की वारदात पर पीड़ित गृहस्वामी कुशलपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर दी और रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मौका मुआयना किया मगर रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी। चोरी की इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!