उझानी, (बदायूं)। कोतवााली क्षेत्र के गांव रौली में चोरों ने एक घर को निशाना बना कर अलमारी में रखे कीमती सोने के आभूषण और साठ हजार की नकदी समेत दो लाख रुपया का माल समेट ले गए। आंधी तूफान के बाद जागे परिजनों को घर में बिखरा सामान देख चोरी की जानकारी हुई तब उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर सूचना दी।
गांव रौली निवासी एवन सिंह पुत्र अतवीर सिंह के घर में बीती रात किसी समय चोर घुस गए। चोरों ने पूरे घर को आराम से खंगाला और अलमारी के ताले तोड़ कर उसमें रखे सोने की जंजीर, दो अंगूठी, एक लाॅकेट सोने का तथा चांदी के जेवर और 60 हजार की नकदी समेत दो लाख रुपया का माल चोरी कर लिया और घर का मुख्य द्वार खोल कर भाग निकलेे। चोरी की वारदात के दौरान गृहस्वामी की पत्नी और मां घर के बरामदे में सोती रही साथ ही वह अपने कमरे में सोता रहा। बताते है कि आधी रात के बाद आई आंधी तूफान के बाद जब परिजन जागे तो घर का मुख्य द्वार खुला देखा तो सभी हैरान रह गए। बताते है कि परिजनों ने जब कमरों के अंदर का सामान बिखरा देख और अलमारी टूटी देखी तो उन्हें चोरी का अहसास हुआ। परिजनों ने रात में ही ग्रामीणों को अपने घर में हुई चोरी की वारदात को बताया। गृहस्वामी एवन सिंह ने आज सुबह कोतवाली पहुंच कर पुलिस को चोरी की वारदात की सूचना तहरीर देकर दी है लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है। चोरी की इस वारदात से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > परिजन सोते रहे चोर ले गए दो लाख के आभूषण और नकदी