जनपद बदायूं

बाइक एजेंसी का शटर काट कर नई बाइक समेत लाखों का सामान ले उड़े चोर, पुलिस कार्य प्रणाली पर उठे सवाल

कुंवरगांव (बदायूं)। नगर स्थित हीरो मोटर की एजेंसी से बीती रात अज्ञात चोरों ने एजेंसी का शटर काटकर एक स्पेंलडर मोटर साइकिल सहित लगभग सवा लाख रुपए सामान चोरी कर ले गए।

आंवला बदायूं मार्ग पर बिजली घर के सामने हीरो मोटर साइकिल का शोरूम है। बीती रात चोर पीछे की ओर से वर्कशॉप का शटर ग्लैंडर से काटकर एजेंसी में दाखिल हो गए और अंदर से शटर के ताले भी काट दिए। चोर एजेंसी से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, वर्कशॉप से ऑटो पार्ट्स, 1700 रुपए नकद चोरी कर फरार हो गए। बुधवार की सुबह जब दुकान स्वामी को नागरिकों ने चोरी की वारदात की जानकारी हुई तब उसने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चोरी की वारदात का निरीक्षण किया। पुलिस ने दुकान स्वामी की तहरीर पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार वर्मा का कहना कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया चोरी का खुलासा जल्द किया जाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!