उझानी,(बदायूं)। नगर में चोरी की वारदातें कम होने का नाम नही ले रही हैं और पुलिस है कि चोरों पर कानूनी शिकंजा नही कस पा रही है। बीती रात किसी समय सब्जी मंडी के समीप रखे पान का खोखा काट कर चोर पांच हजार की नकदी समेत हजारों का माल समेट कर अपने साथ ले गए। आज सुबह खोखा खोलने पहुंचे पान विक्रेता ने चोरी की जानकारी के बाद पुलिस को तहरीर दी है मगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है।
नगर के मौहल्ला किलाखेेड़ा निवासी सूबेदार पुत्र तेजपाल सब्जी मंडी के समीप खोखा रख कर पान, पुड़िया, सिगरिट आदि बेंचने का काम करते हैं। बीती रात किसी समय चोरों ने उनके खोखें का ऊपरी हिस्सा काट लिया और अंदर घुसने के बाद खोखें से गुटका, सिगरिट, मसाले के पैकिट, एक मोबाइल, और पांच हजार की नकदी समेत हजारों का माल चोरी कर लिया और फरार हो गए। आज सुबह खोखा खोलने पहुंचे पान विक्रेता सूबेदार को चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बताते है कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चोरी की वारदात की जानकारी ली। सूबेदार ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार की मगर पुलिस ने हमेशा की तरह चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है।