उझानी,(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव अचैरा में एक दूध की डेयरी की दीवार तोड़ कर चोर अंदर बंधी दो कीमती भैंसे चोरी कर अपने साथ ले गए। भैंस चोरी की वारदात की जानकारी होने पर डेयरी स्वामी ने पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है।
गांव अचैरा निवासी ओमेन्द्र सिंह की गांव में ही दूध की डेयरी है। बताते है कि डेयरी में दो कीमती भैंसेे बंधी हुई थी जिसे गत रात पशुचोर डेयरी की दीवार तोड़ने के बाद अंदर घुस कर दोनों भैंसे चोरी कर अपने साथ ले गए। बताते है कि दूसरे दिन जब डेयरी मालिक को ग्रामीणों ने दीवार टूटी होने की बात बताई तब उसने मौके पर पहुंच देखा तो दोनों भैंसे गायब थी। डेयरी स्वामी ने बताया कि भैंसों की कीमत लगभग दो लाख रुपया की है। उसने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ रिपोार्ट दर्ज करने और भैंसों को तलाशने की मांग की मगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है।