उझानी

घर में घुसे चोर पौने दो लाख की नकदी ले उड़े, जाग होने पर फायरिंग कर भागे, पुलिस बोली- नही गई है रकम

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के अहिरटोला इलाके में बीती आधी रात के बाद शिमला मिर्च व्यापारी के घर में घुसे चोरों ने बैग में रखे पौने दो लाख की नकदी चोरी कर ली। इस दौरान हुई जाग पर गृहस्वामी ने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया चोरों ने फायर कर दिया और भाग निकले। चोरी की इस वारदात पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोर भागते नजर आ रहे हैं। चोरी की वारदात पर पुलिस इसे पैसे का लेनदेन बता रही है और कहा रही है कि कोई भी रकम चोरी नही हुई है।

नगर के मौहल्ला अहिरटोला निवासी शिमला मिर्च व्यापारी ऋषिपाल सिंह के घर बीती रात लगभग दो बजेे चोर घुस आए। बताते है कि चोरों ने एक कमरें के अंदर बैड पर मौजूद स्कूली बैग में रखे पौने दो लाख रुपया की नकदी चोरी कर ली। बताते है कि चोरों ने कमरें में कुछ और तलाश किया होगा जिससे हुई खटर पटर पर गृहस्वामी के पुत्र अनिल यादव जाग गया और वह कमरें से बाहर आया तब चोर भागने लगे। अनिल यादव ने बताया कि उसने एक चोर को पकड़ लिया लेकिन वह झटका देकर बाहर की ओर भागा जहां उसके तीन साथी चोर और खड़े थे। अनिल का कहना है कि उसने चोरों को पकड़ने का प्रयास किया मगर चोरों ने तमंचे से फायर करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी और भाग खड़े हुुए। पीड़ित ने बताया कि चोरी की वारदात के दौरान उसके पिता ऋषिपाल सिंह परिजनों के साथ छत पर सो रहे थे जबकि वह अपने कमरें में सो रहा था। पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरें में चोर भागते दिखाई दे रहे है। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण करने के साथ ही घटनाक्रम की जानकारी ली। पीड़ित ने चोरी की वारदात की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी मगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी है। इससे पूर्व चोरों ने अहिरटोला इलाके में संजीव और शिशुपाल नामक नागरिकों के घरों में घुस कर चोरी का प्रयास किया मगर जाग होने पर चोर वहां से भाग निकले और ऋषिपाल के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। इस मामले में जानकारी करने पर पुलिस ने वारदात को संदिग्ध बताते हुए कहा कि गृहस्वामी का किसी बमनौसी के व्यक्ति से पैसे का लेनदेन चल रहा है जिसकी वजह से वह रुपया चोरी की बात कह रहा है जबकि कोई भी रुपया चोरी नही हुआ है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!