जनपद बदायूं

शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले बख्शें नही जाएंगेः पुलिस

बिसौली। कोतवाली परिसर में होली व शबे बारात को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीओ शक्ति सिंह ने कहा कि दोनों त्योहारो पर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में बुद्धिजीवी प्रशासन का सहयोग करें।

उन्होंने कहा कि बिसौली क्षेत्र काफी पहले से गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता रहा है। कोतवाल ऋषिपाल सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। श्री सिंह ने लोगों से असामाजिक तत्वों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की। इस मौके पर अफजल प्रधान, रामबाबू, विनोद कुमार, मुस्तरफ खां, अच्छन मियां, हरिओम पाठक, जयसिंह मौर्य, लक्ष्मी यादव, शहनवाज नवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!