उझानी

घर में घुस युवती को अगवा करने वाले इस्लामनगर के तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

उझानी(बदायूं)। प्रेम प्रसंग प्रकरण में शुक्रवार को अपने घर से निकली एक विवाहिता कुछ घंटो अपने घर नही पहुंची जिससे खफा विवाहिता के परिजन उझानी पहुंच गए और प्रेमी के घर में घुस कर महिलाओं से मारपीट कर प्रेमी की बहन का अपहरण कर अपने साथ ले गए। दिनदहाड़े हुए इस अपहरण की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने वारदात में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।

नगर के भर्राटोला इलाका के एक घर में घुस कर महिलाओं से मारपीट करने और युवती का अपहरण कर अपने साथ ले जाने वाले इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर गवरा निवासी सगे भाई नन्हू और ओमवीर पुत्र नेमचन्द्र, सूरजपाल पुत्र फूलसिंह निवासी नगला वराह को रेलवे स्टेशन रोड से बीती रात गिरफ्तार कर लिया और अपह्त युवती को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद अपहरण की धाराओं में चालान कर अदालत में पेश किया जहां से तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

यहां बताते चले कि भर्राटोला निवासी संविदा बिजली कर्मी का इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर गवरा स्थित अपनी रिश्तेदारी की युवती से पिछले दस साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक का कहना हैं कि युवती की पिछले माह शादी होने के बाद से उसने अपने सारे संबंध उससे तोड़ दिए थे। बताते हैं कि शुक्रवार को उक्त विवाहिता कुछ घंटों के लिए अपने घर से गायब हो गई जिस पर उसके परिजनों ने विवाहिता के प्रेमी पर शक जाहिर करते हुए पुलिस की मदद लेने के बजाय प्रेमी के उझानी स्थित घर पर धावा बोल दिया और उसकी बहन का अपहरण कर अपने साथ ले गए थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!