सहसवान

सहसवान में घुमंतु गाय का बध करने वाले तीन गिरफ्तार, दो फरार, दो दिन पहले मिले थे गाय के अवशेष

सहसवान,(बदायूं)। सहसवान नगर के मोहल्ला मोहद्दीनपुर में घुमंतू गाय का बध करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने तीनों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहतत जेल भेजने के बाद फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

गत शुक्रवार को मोहद्दीनपुर के कब्रिस्तान में गाय के अवशेष मिलने पर पुलिस ने गाय का बध करने वालो की तलाश शुरू कर दी। सीओ सहसवान चंद्रपाल ने इस मामले को गंभीरता से लिया और दो दिन में ही कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर खेरू निवासी पप्पू, मौहल्ला पठानटोला निवासी सोहेल और आसिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा प्रकरण का खुलासा हो गया। आरोपियों ने बताया कि वह तीनों आलम व शाहरूख नामक युवकों के साथ घुमंतु गायों का बध कर उनका मांस बेंच कर मुनाफा कमाते थे और उसके अवशेषों को कब्रिस्तान के समीप नष्ट कर देते थे। पुलिस ने पूरा प्रकरण सामने आने पर पांचों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर तीनों को जेल भेज दिया जबकि आसिफ और आलम की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!