उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस को बीती रात उल्लेखनीय सफलता हासिल हो गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइपास हाइवे से देर रात चोरी की कारें बेंचने कासगंज जा रहे अन्तर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को मय कारों के बंदी बना लिया। पुलिस ने तीनों से पूछताछ की और आज जेल भेज दिया।
कोतवाली पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि बीती रात कोतवाली पुलिस बाइपास हाइवे के सहसवान चैराहें पर गश्त कर रही थी इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य चोरी की तीन कारों को बेंचने के लिए कासगंज ले जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस ने हाइवे पर वाहन चैकिंग शुरू कर दी इस दौरान बदायूं की ओर से आ रही तीन ईकों कारों को रोका गया और उनके चालकों से पूछताछ की गई तो वह सही बात न बता सके। पुलिस ने कारों के नम्बरों को चैक किया तो वह भिन्न निकले जिस पर पुलिस ने तीनों कोे मय कारों के हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई। पुलिस ने कोतवाली में तीनों चालकों से कड़ाई से पूछताछ की तब चोरों ने अपना नाम तवरेज पुत्र अब्दुल हसीन निवासी जोगीपुरा बदायूं के अलावा दो सगे भाई अरविन्द और गोविन्द पुत्र रामसेवक निवासी जालंधरी सराय बदायूं बताएं। तीनों कार चोरों ने बताया कि वह अलग – अलग स्थानों से कारें चोरी कर उनके चेचिस, इंजन और नम्बर प्लेट बदल कर अन्य जनपदों में बेंच देते हैं। कार चोरों ने पुलिस को अपने अन्य वाहन चोरों के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने तीनों कार चोरों का आज चालान कर अदालत मंे पेश किया जहां से तीनोें को जेल भेज दिया गया है।