उझानी

50लीटर कच्ची शराब और 21 देशी पब्बा के साथ तीन गिरफ्तार

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से तीन युवकों को बंदी बना कर उनके कब्जें से 21 पब्बा देशी शराब और पचास लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

कोतवाली पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव बरी का नगला निवासी राजेश पुत्र रामेश्वर को गांव जाने वाले कच्चें रास्ते से गिरफ्तार कर उनके पास से 21 देशी शराब के पब्बें बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया है कि इसके अलावा गांव अल्लापुरभोगी निवासी नन्हें उर्फ अब्दुल हसन पुत्र इब्राहिम को अब्दुल्लागंज भट्ठे के समीप से बंदी बना कर उसके कब्जें से तीस लीटर कच्ची शराब बरामद की है जबकि नगर के अहरटोला निवासी नन्हें यादव उर्फ टोपा पुत्र रामेश्वर यादव को बरी बाइपास से बंदी बना कर उसके कब्जें से एक कैन में भरी बीस लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने तीनों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!