बरेली

बरेली दो ट्रकों में आमने सामने से हुई टक्कर में तीन चालक व परिचालकों की मौत

बरेली। बरेली – दिल्ली हाइवे पर आज तड़के फतेहगंज पश्चिमी के धनेटा फाटक पर दो ट्रकों में हुई जबरदस्त टक्कर में एक चालक समेत दो परिचालकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य भी घायल हुए है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जबकि शवों का पीएम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। सड़क हादसे के कारण हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई जिसे पुलिस ने बामुश्किल यातायात सुचारू कराया।
फतेहगंज पश्चिमी के धनेटा रेल फाटक के समीप आज तड़के दो ट्रक आमने सामने से टकरा गए। तेज गति होने के कारण दोनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूर तक हादसे की आवाज सुनी गई। हादसे की आवाज पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर ट्रकों में फंसे चालकों और परिचालकों को बाहर निकालने का प्रयास कर दिए। बताते है कि इस बीच पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों ट्रकों के चालक और परिचालकों को बाहर निकाला लेकिन तब तक एक ट्रक के चालक, परिचालक तथा दूसरे ट्रक के परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने एक ट्रक के चालक की शिनाख्त रामपुर निवासी युनूस पुत्र नबाब अली और परिचालक की शिनाख्त स्वार निवासी निराले पुत्र अफसर अली तो दूसरे ट्रक के परिचालक की शिनाख्त नसीम पुत्र तकीर के रूप में की जबकि घायल चालक इरफान पुत्र नबाब अली निवासी शाहजहांपुर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दे दी जिस पर परिजन रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने तीनों शवों का पीएम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!