उझानी

कछला की गंगा में डूबे तीन दोेस्त, दो को बचाया एक की मौत

उझानी,(बदायूं)। गांव से गंगा स्नान करने कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर गए तीन दोस्त स्नान करते वक्त गहरे पानी में जाकर डूब गए। शोर शराबा होने पर गोताखोरों ने दो युवकों को पानी से निकाल लिया जबकि एक युवक गहरे पानी में समा गया और उसकी मौत हो गई। युवक का शव कई घंटों की मशक्कत के बाद गंगा से निकाला। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव खजुरारा निवासी 18 वर्षीय शेर सिंह पुत्र हरिशंकर, विकास पुत्र मुकेश, अंकुर पुत्र कैलाश आपस मंे दोस्त है। तीनों युवक शनिवार की सुबह लगभग नौ बजे गंगा स्नान करने कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर गए थे। बताते है कि तीनों गंगा स्नान कर रहे थे इसी दौरान शेर सिंह डूबने लगा जिसे बचाने के प्रयास में अंकित और विकास भी डूबने लगा तब घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने शोर मचाया जिस पर गोताखोर गंगा में कूद गए और विकास तथा अंकित को बचा लिया जबकि शेर सिंह गंगा के गहरे पानी में समा गया। बताते है कि परिजनों को हादसे की जानकारी हुई तो वह रोते बिलखते घाट पर पहुंच गए और फिर गोताखोरों से शेर सिंह की तलाश शुरू कराई। गोताखारों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद शेर सिंह का शव गंगा नदी से निकाल लिया। युवक का शव बाहर आते ही परिजन बिलख उठे और वह शव का बिना पोस्टमार्टम कराए अपने साथ ले गए। यहां बताते चले कि गंगा नदी पर आएदिन हादसे हो रहे है जिसमें श्रद्धालु अपनी जान गवां रहे है इसके भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रति न तो प्रशासन गंभीर है और न ही नगर पंचायत।

Leave a Reply

error: Content is protected !!