उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

बदायूं में बाइकों की टक्कर में संभल के दो युवकों समेत तीन की मौत, दादी-नातिन घायल, मातम में बदली होली की खुशियां

बदायूं। जिले में होली वाले दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जिसमें दो बाइकों की भिंड़त हो गई। दोनों बाइकों पर सवार संभल के दो युवकों समेत तीन बाइक चालकां की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक बाइक पर सवार दादी-नातिन गंभीर रूप से घायल है और दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और होली की खुशियां मातम मंे बदल गई है।

संभल जनपद के गांव भारतन निवासी श्याम सिंह का युवा पुत्र संजू अपने दोस्त अजय पुत्र गिरिराज के साथ अपनी बहन की ससुराल में होली खेलने बदायूं के उघैती कस्बा में आया था। बताते हैं कि दोनों युवक होली खेलने के बाद बाइक से वापस अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान रास्ते में सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई जिसके परिणाम स्वरूप दोनों युवकों के अलावा दूसरी बाइक पर सवार बदायूं के कस्बा मुड़िया धुरेकी निवासी प्रमोद और उनकी पत्नी गीता और डेढ़ साल की नातिन आशी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस अपनी गाड़ी से सभी घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची जहां संजू, अजय और प्रमोद को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल गीता और आशी का इलाज शुरू कर दिया।

बताते हैं कि हादसे की सूचना पर दोनों के परिजन अस्पताल पहुंच गए और शवों को देख उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने परिजनों के पहुंचने पर शवों का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। सड़क हादसे में एक साथ तीन मौतें होने पर दोनों मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और होली की खुशियां मातम में बदल गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!