बिल्सी,(बदायूं)। एसओजी टीम एवं कोतवाली बिल्सी पुलिस ने तीन दिन पूर्व हाइवे पर पम्प कर्मियों से हथियारों के दम पर दो लाख रुपया लूटने वाले बाइक सवार तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के एक लाख दो हजार रुपये नगदी और घटना मे प्रयुक्त दो बाइक, तमन्चा.कारतूस बरामद कर घटना का खुलासा कर दिया है।
लूट की वारदात के बाद बदमाश की सुरागकसी में लगी पुलिस को बीते दिन उल्लेखनीय सफलता मिल गई और मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने गांव सिरासौल पट्टी से भीकमपुर जाने वाले रास्ते से अभियुक्त शानू पुत्र अनवर निवासी गांव भीकमपुर थाना मुजरिया, गुड्डू पुत्र फिरासत शाह निवासी सिरासौल पट्टी कुंवर सहाय थाना बिल्सी एवं धर्मेन्द्र पुत्र देशराज यादव निवासी मुजरिया को गिरफ्तार कर लिया गया। बंदी बनाएं गए बदमाशों के पास से लूट मे प्रयुक्त दो बाइक अपाचे व प्लेटिना, एक लाख दो हजार सात सौ रुपये एवं दो तमंचा, पांच जिन्दा कारतूस, तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए है। बंदी बनाए गए बदमाशों ने पैट्रोल पम्प के कर्मियों से नकदी लूटने की वारदात को स्वीकारते हुए पुलिस को बताया कि हमारा एक संगठित गिरोह है जो घटना करने से पूर्व रैकी करते है। उसके बाद योजना बनाकर हम लोग घटना को अन्जाम देते है। उपरोक्त घटनाक्रम में रैकी का कार्य धर्मेन्द्र यादव द्वारा की गई। जो कि पूर्व में देव पैट्रोल पम्प पर कार्य कर चुका था और हर चीज से वाकिफ था। धर्मेन्द्र की गतिविधियों के देखते हुए पैट्रोल पम्प मालिक ने धर्मेन्द्र कों एक वर्ष पहले अपने पैट्रोल पम्प से हटा दिया था। जिसके बाद धर्मेन्द्र ने उक्त गैंग से सम्पर्क किया और घटना के दिन हम सब लोग नरैनी चौराहे पर खडे होकर पैट्रोल पम्पकर्मी का आने का इन्तजार कर रहे थे। जैसे ही पैट्रोल पम्पकर्मी नरैनी चौराहे से निकला तो हम सब लोगों ने मिलकर घटना को अन्जाम दिया तथा अलग.अलग रास्ते से फरार हो गए। घटना के एक दिन पूर्व भी हम लोगों ने योजना के तहत लूट का प्रयास किया था किन्तु पुलिस की मुस्तैदी से घटना को अन्जाम नही दे पाये थे। कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना में शामिल रहे फरार नईम पुत्र अख्तर निवासी भीकमपुर हरदोपट्टी थाना मुजरिया एवं जफरुद्दीन उर्फ जफर पुत्र रियाजुद्दीन निवासी बेहटा गुसाई की तलाश शुरू कर दी है।