उझानी

मां-बेटा समेत एक साथ उठी तीन अर्थी तो लोग रोक न सके अपने आंसू, फौजी व उसके बेटे का चल रहा है इलाज

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। पंजाब के संगरूर जिले में हुए सड़क हादसे में मारे गए उझानी निवासी फौजी की पत्नी, छोटा बेटा और पिता के शव आज शाम पैतृक आवास लाए गए। पैतृक आवास पर जब मां-बेटा समेत फौजी के पिता की अर्थी एक साथ उठी तो भारी संख्या में मौजूद क नर-नारियों के आंसू बह निकले। तीनों का एक साथ कछला गंगा तट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। सड़क हादसे में घायल फौजी और उसके बड़े बेटे को इलाज के लिए चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है।

संगरूर मंे हुए सड़क हादसे के बाद मां-बेटा और बाबा के शव पीएम करा कर परिजन आज शाम लगभग लगभग सात बजे उझानी स्थित पैतृक आवास पहुंचे जहां मां-बेटा और बाबा के शवों को देखने के लिए भारी संख्या में नर नारी पहले से मौजूद थे। परिजनों के बाद नागरिकों ने तीनों शवों के अंतिम दर्शन किए। तीनों की अर्थी एक साथ उठी तब मौजूद हर आंख से पानी बहने लगा। लोग चार वर्षीय मासूम समेत मां और फौजी के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहे थे। तीनों शवों का एक साथ कछला स्थित मोक्ष दायिनी तट पर अंतिम संस्कार कर दिया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!