जनपद बदायूं

सत्संग सुनने आई तीन महिलाओं को पिकअप ने रौंदा, तीनों की मौत

बदायूं। मेरठ हाइवे पर थाना जरीफनगर क्षेत्र में आज सुबह तेज गति की अज्ञात पिकअप गाड़ी ने शौच को जा रही तीन महिलाओं को रौंद दिया जिसमें तीनों की एक साथ मौत हो गई। तीनों महिलाएं सत्संग सुनने आई हुई थी। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

बुलंदशहर के डिबाई के गांव औरंगाबाद केसर निवासी शकुंतला देवी पत्नी महिपाल, सरोज पत्नी राजू, नरौरा थाना के गांव नौदेई बांगर निवासी रामवती देवी पत्नी ओमप्रकाश भोले बाबा का सत्संग सुनने रोजाना जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव उस्मानपुर आतीं थीं और शाम को वापस अपने घरों पर लौट जातीं। बताते हैं कि गुरूवार को तीनों महिलाएं उस्मानपुर के आश्रम में रूक गई थी। तीनों महिलाएं शुक्रवार की सुबह एक साथ शौच को निकली और वह सड़क पार कर ही रही थी कि गुन्नौर की ओर से आज रही तेज गति की अज्ञात पिकअप ने तीनों को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया जिससे तीनों की मौत हो गई। बताते है कि हादसे पर आश्रम में मौजूद महिला पुरूष मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और तीनों को दहगवां अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया तब पुलिस ने शवों को पीएम के जिला मुख्यालय भेजा और पीएम करा कर शव परिजनां के हवाले कर दिए। हादसे की सूचना पर तीनों महिलाओं के परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए और शवो को अपने साथ लेकर वापस लौट गए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!