उझानी

उझानी में एक किलो अफीम के साथ तीन युवक गिरफ्तार, बाइक और असलाह भी हुए बरामद

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने आधी रात के बाद गश्त के दौरान बाइक सवार तीन संदिग्ध युवकों को हाइवे बाइपास पर रोक कर पूछताछ की तब उनसे एक किलो के करीब अफीम और तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद हुए। पुलिस ने तीनों को मय बाइक के हिरासत में लेकर कोतवाली लाकर पूछताछ की। तीनों युवकों का आज संबंधित धाराओं के तहत चालान कर अदालत में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।

कोतवाली पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह रात के वक्त गश्त कर रहे थे इसी दौरान नगर के बीएम हाइवे बाइपास पर एपीएम डिग्री कालेज के समीप मध्य रात्रि तीन बाइक सवार युवक नजर आए। पुलिस बल ने तीनों को रोक कर रात में आने का कारण पूछा तब वह इधर उधर की बातें करने लगे। पुलिस ने तीनों की बाइक समेत तलाशी ली तो एक किलो पचास ग्राम अफीम के अलावा एक तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद हुआ जिस पर पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई और उनसे पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस पूछताछ में वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव इटौआ निवासी रवेन्द्र और सुरजीत तथा बरेली जनपद के थाना आंवला के गांव मनौना निवासी तालिब ने बताया कि वह अफीम बेंचने का कारोबार करते हैं। आरोपियों ने पुलिस से कहा कि वह कम दामों पर अफीम खरीद कर लाते हैं और बदायूं जिले भर में भारी दामों पर बेंच कर मोटा मुनाफा कमाते है हालांकि पुलिस ने यह खुलासा नही किया है कि आरोपी युवक आधी रात में किसे अफीम देने जा रहे थे। पुलिस ने तीनों का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर अदालत में पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!