उझानी

तीन सौ ग्राम गांजा के साथ तीन युवक गिरफ्तार

उझानी(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान अढ़ौली रेलवे फाटक पर संदिग्धावस्था में खड़े तीन युवकों कोे तीन सौ ग्राम गांजा पत्ती के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों को आज जेल भेज दिया है।
पुलिस ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि बीती रात पुलिस टीम गश्त कर रही थी इसी दौरान अढ़ौली रेलवे फाटक के समीप तीन युवक संदिग्धावस्था में खड़े हुए थे। बताते है कि पुलिस टीम ने जब युवक से पूछताछ की तो वह इधर उधर की बातें करने लगे तब पुलिस ने तीनों की तलाशी ली तो तीनों के पास से 100-100 ग्राम गांजा बरामद हो गया। पुलिस टीम ने तीनों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई और उनसे पूछताछ की जिसमें एक ने अपना नाम मनोज पुत्र दीनानाथ निवासी मौहल्ला नझियाई उझानी बताया जबकि दूसरे ने अपना नाम मंजीत पुत्र रज्जन और तीसरे ने गोेपी पुत्र मुन्नालाल निवासी मीरा सराय बदायूं बताया। पुलिस ने तीनों का आज चालान कर अदालत में पेेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!