उझानी

दर्दनाक हादसे में कार सवार कासगंज निवासी तीन युवकों की मौत, बीती रात हाइवे पर पेड़ से टकराई थी कार

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। मंगलवार की देर रात बरेली मथुरा हाइवे पर उझानी कछला के मध्य करूआ पुल के समीप तेज गति की कार पेड़ से जा टकराई जिससे कार में सवार चालक समेत तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि पुलिस ने कार जेसीबी से तुड़वा कर दो युवकों के शवों को बाहर निकाला। तीन युवकों की एक साथ मौत पर उनके परिजनों में हा-हाकार मच गया। पुलिस ने तीनों के शवों का पीएम करा कर परिजनों के हवाले कर दिए हैं।

मंगलवार की रात लगभग नौ बजे बरेली मथुरा हाइवे पर खराब मौसम और बूंदाबांदी के बीच उझानी कछला के मध्य करूआ पुल के समीप कासगंज की ओर से आ रही तेज गति की कार पेड़ में जा घुसी। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के पेेड़ से टकराने की आवाज सुन वहां से गुजर रहेे वाहनों के चालक तक सहम गए। बताते है कि हादसे पर रूके वाहन चालकों ने 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी तब पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और उसने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुला लिया। मौके पर पहुंचे इंस्पेटर बिजेन्द्र कुमार ने कार से एक युवक को निकाला जिसको जीवित मान कर उसे उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां उसे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताते है कि हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जिससे आगे बैठे चालक समेत दो युवक उसमें फंस गए तब पुलिस ने जेसीबी मशीन के जरिए कार के दरवाजे आदि तुड़वाएं और बड़ी मशक्कत कर शवों को बाहर निकलवा कर जिला अस्पताल भेजा। बताते है कि पुलिस ने युवकों से मिले मोबाइल के सिम के जरिए मृत युवकों के परिजनों को सूचना दी तब तीनों मृतकों की शिनाख्त हो सकी। मरने वालों चालक 25 वर्षीय गंगा सिंह पुत्र महेन्द्र कश्यप निवासी कस्बा सिढ़पुरा जनपद कासगंज था जबकि वैष्णो गोपाल पुत्र जयप्रकाश और 25 वर्षीय सुमित पुत्र रहीसपाल सिंह निवासी हंसपुर थाना सिढ़पुरा शामिल था। एक साथ तीन युवकों की मौत की खबर पर उनके परिजनों में हा-हाकार मच गया और वह रोते बिलखते मौैके पर पहुंच गए और वहां से जिला अस्पताल शवों को देखने चले गए। हादसे के बाद पहुंचे वैष्णो गोपाल के पिता जयप्रकाश ने बताया कि उनका बेटा रात में अपनी ससुराल जाने के लिए कार से अपने दोस्त सुुमित और चालक गंगा सिंह को लेकर निकला था और रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने बुधवार को तीनों शवों का पीएम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जिस पर परिजन रोते बिलखते शवों को लेकर चले गए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!