बिल्सी

बिल्सी पहुुंचे तोगडिया बोले- कोरोना कभी भी गंभीर रूप धारण कर सकता है

Up Namaste

बिल्सी,(बदायूं)। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डाण्प्रवीन भाई तोगड़िया ने आज शनिवार को बिल्सी में कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जहां उनका फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

बिल्सी में प्रवेश के उपरांत बाबा इंटरनेशनल स्कूल में पंहुचे प्रवीण सिंह तोगड़िया का पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय समेत कार्यकर्ताओं ने उन्हे राम दरबार का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इससे पहले मीडिया से रु-ब-रु होते हुए तोगड़िया ने कोरोना से सावधान करते हुए कहा कि कोरोना कभी भी गंभीर स्वरुप धारण कर सकता है। इसलिए कोरोना से हम डरे नहीं हम उसको लेकर पूरी सावधानी बरते। सरकार अभी से तैयारी करे ताकि दूसरे कोरोना वेव पूर्व की स्थिति का पुर्नवत्ति न हो सके। उन्होने कहा पहले लोग धर्म निरपेक्ष बनने की स्पर्था थी अब हिन्दू बनाने की है मैं उनका स्वागत करता हूं। उन्होने कहा कि हिन्दुत्व बनाना का भाषण मत दो उस पर काम करों। इसलिए पहले जनसंख्या नियंत्रण का कानून बनाओ और तवलीक जमात पर प्रतिबंध लगाओ। काशी और मथुरा पर कानून बनाकर मंदिर बनाओ। हिन्दुत्व पर भाषण देने से काम नहीं चलेगा। इस मौके पर दीपक चौहान, शुभम शर्मा, मुकेश कुमार, रोहित सक्सेना, लखन शर्मा, अमन गुप्ता आदि मौजूद रहे। इसके बाद डाण्तोगड़िया का रंजना अस्पताल पर डा. उमेंद्र गुप्ता और मोहल्ला संख्या तीन में आश्रम में गोपालदास स्वामी ने उनका स्वागत किया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!