सहसवान,(बदायूं)। थाना जरीफनगर क्षेत्र में हाईवे पर तड़के सुबह थाने से चंद कदम दूरी पर भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में ट्रैक्टर के परखच्चें उड़ गए। घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव बस्तोई सीकरी निवासी ऋषि पाल, रायसिंह और जरीफनगर निवासी छोटे ट्रैक्टर ट्राली से लाहटा का भूसा बेचने के लिए किसी गांव में जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार आ रही रोडवेज बस ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रैक्टर तीन हिस्सों में बट गया और ट्रैक्टर पर बैठे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण हुई कि ट्रैक्टर तीन हिस्से में में हो गया था। हादसे की सूचना पर पहंुची पीआरवी 112 के कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को दहगवां सीएचसी पहुंचाया गया सभी घायलों को दहगवां के सीएचसी में भर्ती कराया गया।घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रैैफर कर दिया है।