बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकासखण्ड वजीरगंज अन्तर्गत बगरैन में ग्राम वासियों द्वारा दान में दिए एक ट्रैक्टर ट्रॉली भूसे को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
डीएम द्वारा हरी झंडी दिखाकर गोवंश आश्रय स्थल को रवाना किया गया। भूसा दान में प्राप्त भूसा को गोवंश आश्रय स्थल भेज दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में 31 मई 2022 तक भूसा महादान अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार जादौन भी मौजूद रहे।