बदायूं। थाना मूसाझाग क्षेत्र में सोमवार रात एक ट्रक ने दो बाइक पर सवार चार युवकों को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के गांव पकड़िया निवासी छुटकू उर्फ सत्यवीर पुत्र धीरपाल, उसके गांव का 23 वर्षीय सुनील, निगोही थाना क्षेत्र के ही गांव खजुरिया निवासी 22 वर्षीय संजीव उर्फ संजू और पीलीभीत जिले के सेहरामऊ निवासी छोटू उर्फ ऋषभ पुत्र विनय सिंह चारों आपस में गहरे दोस्त हैं। चारो युवकों ने एक दिन पहले पकड़िया गांव से कांवड़ ले जाने का प्रस्ताव एक दूसरे को दिया जिस पर चारों युवक राजी हो गए। सत्यवीर नामक युवक ने सबसे पहले बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव पुसगवां में रहने वाली उसकी बहन के घर जाने का निर्णय लिया, इस पर चारों दो बाइकों पर सवार होकर रात में पुसगवां जाने के लिए निकल पड़े। सत्यवीर की बाइक पर ऋषभ बैठा था जबकि संजीव की बाइक पर सुनील सवार था।
रात करीब 11 बजे उनकी बाइक दातागंज-बदायूं रोड पर मूसाझाग थाना क्षेत्र में मूसाझाग गांव के नजदीक पहुंची थी। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने दोनों बाइक को रौंद दिया, जिसमें सत्यवीर और ऋषभ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संजीव और सुनील घायल हो गए। बताया जाता है कि हादसे को देखकर मूसाझाग गांव के तमाम लोग आ गए। उन्होंने तुरंत ट्रक को घेर लिया और पुलिस को सूचना दे दी। एसओ शिवेंद्र भदौरिया भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। ट्रक को कब्जे में लेकर उसके चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शवों का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिए हैं।