उझानी

बैंकों की हड़ताल से ग्राहकों का लेन-देन और व्यापार हुआ प्रभावित, जरूरतमंद बैंकों से लौटे निराश

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण का विरोध करते हुए बैंक कर्मियों ने दो दिन के लिए बैंकों में ताला डाल दिया है जिसके चलते आज पहले दिन ग्राहकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वही बैंक का लेन-देन रूकने के कारण व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिससे उनका व्यापार भी प्रभावित हुुआ है। बैंक कर्मियों का कहना है कि बैंकों के निजीकरण होने से उनका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा वही ग्राहकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

राष्ट्रीयकृत बैंकों के संगठनों के आह्वान पर गुरूवार से बैैंक कर्मियों ने दो दिन के लिए बैंकों में ताला डाल दिया है। बैंक कर्मी बैंकों के निजीकरण का विरोध पिछले काफी समय से कर रहे है लेकिन सरकार लगातार बैंकों के निजीकरण करने में लगी हुई है जिससे बैंक कर्मी खुद का सुरक्षित नही मान रहे है। बैंकों की हड़ताल के पहले दिन बड़ी संख्या में अपने खाते से रुपया निकालने पहुंचे ग्राहक बैंकों में  ताला लगा देख हैरान रह गए। जरूरतमंद ग्राहक अपने जरूरी कार्य के लिए इधर उधर से रुपया लेने की जुगत में लग गया लेकिन उसे निराश ही लौटना पड़ा। इन दिनों शादी ब्याह का सीजन चल रहा है जिससे लोगों को हर वक्त बैंक से लेन- देन करने की जरूरत रहती है लेकिन दो दिनी हड़ताल के चलते रुपयों का लेन-देन काफी प्रभावित हुआ है। इधर गल्ला कारोबार समेत अन्य व्यापार भी बैंक हड़ताल के चलते काफी प्रभावित हुए हैं। बताते है कि प्रत्येक कारोबार विशेषकर गल्ला कारोबार में किसानों को उनकी फसल का भुगतान व्यापारी नकद करता है लेकिन बैंक की हड़ताल के चलते व्यापारियों को भुगतान को लेकर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जिससे उनका व्यापार प्रभावित हुआ वही किसानों को आधे अधूरे दाम लेकर अपने घरों को लौटना पड़ा। बैंकों की हड़ताल से बड़े राजस्व के भी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। बैंक कर्मियों का कहना है कि अगर सरकार बैंकों के निजीकरण मंे लगी रही तो वह अपना आंदोलन और तेज करने को बाध्य होंगे।

एटीएम से रुपया निकालने को उमड़ी ग्राहकों की भीड़, शुक्रवार को एटीएम भी हो सकते हैं खाली?
उझानी। बैंकों की दो दिनी हड़ताल के चलते रुपया निकालने वाले ग्राहकों की भीड़ प्रत्येक बैंक के एटीएम पर उमड़ पड़ी। हर कोई एटीएम धारक अपने जरूरत के हिसाब से रुपया निकालने के लिए लाइन में लगा नजर आ रहा था। कई बैंक ग्राहक एटीएम धारकों की चिरौरी करते नजर आ रहे थे ताकि वह उक्त धारक से रुपया निकलवा कर अपनी जरूरत को पूरी कर सके। बताते है कि आज एटीएम पर लगी भीड़ देख कर अनुमान लगाया जा रहा है कि आज यह हाल है तो शुक्रवार को एटीएम खाली हो सकते हैं जिससे बैंक उपभोक्ताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ सकती है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!