उझानी

बरेली-मथुरा हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसाः डीसीएम की टक्कर में छह श्रद्धालुओं की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

उझानी,(बदायूं)। बरेली-मथुरा हाइवे पर राजकीय मेेडीकल कालेज के समीप मंगलवार की दोपहर गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की भरी ट्राली में पीछेे से तेज गति की डीसीएम ने टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप ट्राली में सवार एक किशोर समेत छह महिला श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक महिला-पुरूष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को समीप के मेडीकल कालेज में उपचार चल रहा है जबकि दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। दर्दनाक सड़क हादसा की सूचना पर एसएसपी कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घायलो का हाल जाना।

मंगलवार की दोपहर दो बजे मूसाझाग और हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव ओरामई, वमनपुरा के ग्रामीण जेष्ठय मास की पूर्णिमा को गंगा स्नान करके टैªक्टर-ट्राली से वापस अपने गांव लौट रहे थे। बताते है कि श्रद्धालुओं से भरी ट्राली बीएम हाइवे पर राजकीय मेडीकल कालेज के समीप पहुंची ही थी कि पीछे से आ रही तेज गति की डीसीएम ने ट्राली को अपनी चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप टैªक्टर ट्राली उझानी की ओर घूम कर खाई में जा गिरी वही हादसे को अंजाम देने वाली डीसीएम भी पलट कर खाई में जा गिरी। हादसे पर श्रद्धालुओं की मची चीख पुकार पर मौके पर मौजूद ग्रामीण और नागरिक उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े और ट्राली के नीचे दबे श्रद्धालुाओं को निकालना शुरू कर दी। हादसे की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस के अलावा उझानी समेत अन्य थानों की पुलिस पहुंच गई और घायलो को मेडीकल कालेज इलाज के लिए भेजना शुरू कर दिया। हादसे में ट्राली में सवार 12 वर्षीय किशोर सहदेव पुत्र ब्रहमानंद, 32 वर्षीय पूनम पत्नी सुधीर, 60 वर्षीय सुषमा पत्नी लोकराज, 25 वर्षीय संगीता पुत्री महेेन्द्र निवासी गांव ओरामई थाना मूसाझाग के अलावा 42 मीरा पत्नी ग्रीश निवासी गांव वमनपुरा थाना हजरतगंज और 45 वर्षीय अनीता पत्नी वीरपाल निवासी नबाब नगला थाना मूसाझाग की मौत मौके पर ही हो गई। हादसे की सूचना पर एसएसपी डा. ओपी सिंह पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद मेडीकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती घायलो को देखा और उनसे बातचीत की। इस दौरान एसएसपी ने मेडीकल कालेज के डाक्टरों से बात कर घायलो का बेहतर इलाज करने का निर्देश भी दिया। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जें में लेेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। इस दर्दनाक सड़क हादसे पर परिजनों में कोहराम मच गया है वही ओरामई, नबाबनगला, वमनपुरा आदि गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह श्रद्धालु हुए हैं घायल
मंगलवार की दोपहर राजकीय मेडीकल कालेज के समीप हुए सड़क हादसे में ओरामई निवासी योगराज, श्रवणपाल, शिवानी, रोशनदेवी, विनोद कुमार, बाॅबी, रीता, अनीता, कमला, प्रेमलता, भैरव, मासूम शिवानी, मुनीशपाल, श्रीमती राममूर्ति, भूदेवी, यादवती, सरवंत समेत अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। घायलो का इलाज मेडीकल कालेज में चल रहा है जबकि दो की नाजुक हालत को देखते हुए हायरसेंटर रैफर किया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!