जनपद बदायूं

वृक्ष हमारे जीवन का मूल आधार, अयोध्या मंडल स्तर से हुआ वर्चुअल कैंपफायर

Up Namaste

बदायूं। भारत स्काउट गाइड संस्था के मार्गदर्शन में अयोध्या मंडल की ओर से मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए वर्चुअल कैंपफायर शिविराग्निद्ध का आयोजन हुआ। पर्यावरण हमारा जीवन विषय, पर अम्बेडकर नगर, अयोध्याए सुल्तानपुर, अमेठी और बाराबंकी जिलों व प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के अलावा बदायूं से पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर एवं गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने प्रतिभाग किया।
मुख्य अतिथि लीडर ट्रेनर नजीर मुखबिल ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का मूल आधार हैं। वृक्ष हैं तो हम हैं। विशिष्ट अतिथि सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर ;आगरा मंडलद्ध राकेश सैनी ने कहा कि हम अपनी जिम्मेदारियों और पेड़.पौधों के उपकारों को न भूलें। धरती को हरा भरा बनाएं। एसओसी अवनीश शुक्ला ने कहा कि स्वस्थ जीवन वृक्षों से ही संभव है। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर एवं गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि प्रकृति से अब खेल न करें। हरीतिमा संवर्द्धन कर जल जंगल और जमीन को बचाएं। बाढ़, भूकम्प, तूफानों, अग्निकांडों महामारियों और भूस्खलनों जैसे प्रलयंकारी प्राकृतिक प्रकोपों से बचें। सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर ;गोरखपुर मंडलद्ध के नौशाद अली सिद्दीकी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संचालन बादल विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर बस्ती जिले से डीटीसी कुलदीप सिंह अमरचंद वर्मा, अजय कुमार वर्मा, विकास भट्ट, शशि शर्मा, अनुज विश्वकर्मा, बलिया जिले से डीटीसी अंकित उपाध्याय, सिद्धार्थ नगर जिले से महेश योगी, कुलदीप, गिरिजा देवी, शशिकला सिंह, बदायूं जिले से अनिल कुमार, अमेठी जिले से डीओसी शशांक यादव, गाजीपुर से संतोष कुशवाह, मुरादाबाद जिले से अक्षत शर्मा, उर्मिला सिंह, गुलाब सिंह, चंद्रशेखर यादव, मास्टर आफ आर्ट लखनऊ यूनिवर्सिटी से अनमोल शर्मा, मनोज कुमार नीलम, देवेंद्र कुमार, निशत फात्मा सिद्दीकी, मो आरिफ खान, कोनल, हर्षिता गुप्ता, अर्पित तिवारी, सर्वोत्तम जायसवाल, मो हम्माद खान, दुर्गा प्रसाद, सुमित, अलशिफा आदि ने शानदार प्रस्तुति दी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!