जनपद बदायूं

वृक्ष हमें देते हैं जीवन दायनी गैस-ऑक्सीजनः चैधरी रणवीर सिंह

बदायूं। सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के ग्राम शरह में चल रहे विशेष शिविर के छठे दिन स्वयं सेवकों ने प्रथम सत्र में साफ-सफाई का कार्य किया और इसके उपरांत स्वयं सेवकें ने पौधारोपण कर उसके बड़े होने तक देखभाल का जिम्मा ग्रामीणों को सौंपा।

इस अवसर पर कालेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष चैधरी रणवीर सिंह ने कहा कि वृक्ष हमें जीवन देते हैं इसलिए इन्हें जीवन दायिनी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में आक्सीजन की कमी को पूरा करते हैं और कई प्रकार से स्वयं सेवक और सेविकाओं को वृक्ष की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यकम अधिकारी शहादत बख्श ने कहा कि वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। जितने भी वृक्ष लगाये गये है उससे हम सबका स्वास्थ्य सही रहेगा। इस अवसर पर स्वयं सेवक नेहा वाष्णेय साक्षी शर्मा सुहाना सिंह मोहनी चैधरी आकाश बाबू आदि थे। संचालन कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार शर्मा ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!