उझानी

आंधी में उखड़े पेड़, एक घायल, बिजली की लाइनें टूटी-पूरे नगर की बिजली सप्लाई हुई बंद

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। शनिवार की दोपहर अचानक आई तेज आंधी ने पूरे क्षेत्र में बबंडर पैदा कर दिया जिसके चलतेे ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची पक्की दीवारें गिर गई। नगर के कछला रोड पर एक पेड़ दुकान के ऊपर गिर गया जिससे दुकानदार का भारी आर्थिक नुकसान तो हुआ ही साथ ही व घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल इलाज को ले जाया गया है। आंधी के चलते बिजली के तार कई स्थानों पर टूट गए जिससे बिजली सप्लाई बाधित हो गई है।

आज दोपहर अचानक तेज आंधी चलने लगी, आंधी की गति इतनी तेज थी कि नगर के कई इलाकों के मकानों पर टीन आदि से बनी छतें उड़ कर सड़कों पर जा गिरी। गनीमत रही जिस वक्त यह हादसें हुए उस वक्त सड़कों पर आवागमन पूरी तरह से बंद था। आंधी के कारण नगर समेत ग्रामीण इलाकों में कई पेड़ टूट कर सड़कों पर जा गिरे जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज आंधी के कारण मौहल्ला नझियाई में आरिफ की आटो पार्टस की दुकान पर सड़क किनारे खडा यूकेलिप्टस का पेड गिर गया । दुकान पर पेड गिरने से दुकान की टीन शेड, लिंटर की वाउन्ड्री समेत सडक किनारे लगा विद्युत पोल व वायर टूट गये जिससे विद्युत आपूर्ति भी ठप हो गई । गनीमत यह रही कि जब पेड गिरा तो वहां मौजूद लोग इधर- उधर भाग गये और हादसा होने से टल गया। आंधी के चलते पूरे क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित हो गई है जिससे नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!