उझानी,(बदायूं)। बुधवार को तमिलनाडु के कन्नूर में हैलीकाप्टर हादसे का शिकार हुए सीडीएस जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी मधुरिमा रावत समेत 14 देश के सपूतों को आज एपीएम डिग्री कालेज में आयोजित शोकसभा में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश ने जनरल समेत देश के कई सपूतों को खो दिया है। इस दौरान कालेज में आयोजित मिड टर्न परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया।
कालेज परिसर में आयोजित शोकसभा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विष्णु भगवान ने कहा कि हैलीकाप्टर क्रैश में हादसे का शिकार बने देश के पहले सीडीएस जनरल विपिन रावत उनकी पत्नी तथा विंग कमाण्डर पृथ्वी सिंह चैहान समेत 14 वीर सपूतों को खोना देश के लिए अपूरणीय क्षति है। प्राचार्य डा. प्रशांत वशिष्ठ ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जरलन रावत समेत 14 वीर सपूतों को एक साथ खोना प्रत्येक भारतवासी के लिए बेहद दुुख भरा समय है। श्री वशिष्ठ ने बताया कि हादसे का शिकार हुए विंग कमाण्डर पृथ्वी सिंह चैहान कालेज में अग्रेजी प्रवक्ता जितेन्द्र सिंह राणा के साले थे। उन्होंने बताया कि कालेज में आयोजित मिड टर्न परीक्षा को इस हादसे के चलते स्थगित कर दिया गया है। शोक सभा में दो मिनट का मौनधारण कर दिवंगत सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान डा. त्रिवेन्द्र सिंह, प्रो. शिशुपाल सिंह आदि मौजूद रहे।