उझानी

स्नान करते समय गंगा में डूबे आगरा के दो युवक, एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

उझानी,(बदायूं)। कछला स्थित मां भागीरथी तट पर स्नान करते वक्त आगरा के दो युवक अचानक गहरे पानी में समा गए। शोर शराबा होने पर गोताखोरों ने गंगा में उतर कर एक युवक को मृत अवस्था में गंगा से निकाला जबकि दूसरे युवक की तलाश में पुलिस की निगरानी में गोताखोर लगे हुए हैं। दोनों युवकों के गंगा में डूबने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है और परिजन कछला पहुंच गए हैं।

आगरा के थाना ताजगंज के गांव महुआखेड़ा निवासी 28 वर्षीय राहुल पुत्र बलबीर शर्मा अपने भाई सोनू शर्मा और गांव के ही 23 वर्षीय सचिन पुत्र रामनाथ और अन्य साथियों के साथ उझानी क्षेत्र के कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर गंगा स्नान करने आया था। बताते हैं कि राहुल और सचिन एक साथ स्नान कर रहे थे जबकि सोनू शर्मा अलग गंगा स्नान कर रहा था। बताते है कि गंगा में स्नान करते वक्त अचानक राहुल और सचिन गहरे पानी में पहुंच कर डूबने लगेे। दोनों को डूबतेे देख सोनू शर्मा ने शोर शराबा शुरू कर दिया लेकिन तब तक दोनों गहरे पानी में डूब चुके थे। बताते है कि सोनू शर्मा के शोर शराबा पर गोताखोरों ने गंगा में उतर कर दोनों की तलाश शुरू कर दी, इस बीच आगरा के दो युवकों के गंगा में डूबने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने घाट पर मौजूद गोताखोरों को गंगा में शवों की तलाश में उतार दिया। बताते है कि गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद राहुुल का शव गंगा के गहरे पानी से निकाल लिया जबकि सचिन का कुछ पता न चला है। पुलिस ने सचिन की तलाश में गोताखोरों को गंगा में उतारा है। इस हादसे के बारे में कछला चैकी प्रभारी प्रमोेद कुमार ने बताया कि राहुल का शव मिल गया है जबकि सचिन के शव की तलाश कराई जा रही हैे। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि शव को अभी पीएम को नही भेजा जा रहा है, जब परिजन आएंगे तब उनकी इच्छानुसार पीएम कराया जाएगा। यहां बताते चले कि मृतक युवक और उसके साथी कासगंज में काम कर रहे थे और आज गंगा स्नान करने कछला करने आ गए थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!