उझानी

गांजा-स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को बंदी बना कर उनके कब्जें से गांजा और स्मैक बरामद की है। कोतवाली पुलिस को इन दिनों गांजा और स्मैक काफी मिल रहा है जबकि नगर में हो रही लगातार चोरियों की वारदात को अंजाम देने वाले चोर पुलिस को तलाशे से नही मिल पा रहे हैं।

कोतवाली पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव कुड़ाशाहपुर निवासी रवि पुत्र महेश को रैन बसेरा तिराहा से बंदी बनाया। पुलिस को उसके कब्जें से 21 ग्राम स्मैक बरामद करने का दावा पुलिस कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने बिसौली थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुरा निवासी ठाकुरदास पुत्र त्रिमल सिंह को मुखबिर की सूचना पर दो किलो गांजा के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने जारी विज्ञप्ति में उस पर जनपद के विभिन्न थानों में कई मुकद्दमों का जिक्र भी किया है। नगर में हो रही चर्चाओं को माने तो पुलिस को गांजा, स्मैक के कारोबारी आए दिन मिल रहे है लेकिन उझानी क्षेत्र में हो रही चोरियों की वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस से अभी तक दूर है जिससे नागरिकों में चोरों का भय व्याप्त हो गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!