उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के बरेली.मथुरा हाइवे पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने.सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिससे दोनों बाइको पर सवार दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
गुरुवार की सुबह 11 बजे के समीप थाना सहसवान के ग्राम कोतल नगला निवासी 18 वर्षीय अनार सिंह पुत्र पप्पू बाइक पर पीछे बैठे थाना विशारतगंज क्षेत्र के ग्राम ढका निवासी 25 वर्षीय सत्यवीर पुत्र रतन लाल के साथ बाइक द्घारा उसके गांव जा रहा था। वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के बरेली.मथुरा हाइवे पर ग्राम बुटला के समीप पहुंचा तभी उझानी के मौहल्ला बहादुरगंज अपनी ससुराल से बाइक द्वारा अपने गांव जा रहा जिला एटा थाना पिलुआ क्षेत्र के ग्राम निवासी दीपू पुत्र मुकेश की टक्कर हो गई। दोनों बाइको की टक्कर में एक बाइक पर पीछे बैठा अनार सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया जबकि बाइक चला रहा सत्यवीर बाल.बाल बच गया। वहीं दूसरी बाइक चला रहा दीपू भी गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल बाइक सवारों को सड़क पर तड़पते देख राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।