सहसवान

अंडर ग्राउंड केबिल में उतरे करंट से दो बैलों की मौत, पिता पुत्र बाल-बाल बचे

Up Namaste

सहसवान(बदायूं)। बुधवार को हुई बरसात के चलते नगर के मौहल्ला रानी सती अकबराबाद में अंडर ग्राउंड केबिल में उतरे करंट के चलते वहां से गुजर रहे बैलगाड़ी में जुते दो बैलों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बैलगाड़ी सवार पिता-पुत्र ने कूद कर किसी तरह से अपनी जान बचाई। बैलों की मौत के बाद किसान ने पुलिस को तहरीर देकर बिजली विभाग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

मोहल्ला अकबराबाद के रानीसती निवासी रामचंद्र मौर्य और उसका बेटा प्रदीप बुधवार सुबह अपनी बैलगाड़ी में रेत भरकर ला रहे थे। किसान रामचंद्र के मुताबिक उस दौरान हल्की बरसात भी हो रही थी। इससे मोहल्ले में शिव मंदिर के नजदीक सड़क पर पानी भर गया था। वहीं पर अंडरग्राउंड केबल कटी पड़ी थी। उस समय केबल में सप्लाई आ रही थी। जैसे ही बैलगाड़ी उधर से गुजरी दोनों बैल अंडरग्राउंड केबल के करंट की चपेट में आ गए। दोनों बैल वहीं गिर गए। गाड़ी पर सवार रामचंद्र और उसके बेटे प्रदीप को भी जोरदार झटका लगा लेकिन वह दूसरी ओर कूद गए। बताते है कि हादसे को देखकर तमाम लोग आ गए लेकिन पानी में करंट आने से किसी की आगे बढ़ने की हिम्मत न पड़ी। लोगों ने तुरंत पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सप्लाई बंद कराई। इसके बाद बैलों को वहां से हटाया गया। पुलिस ने दोनों बैलों का पोस्टमार्टम कराने को कहा है। फिलहाल रामचंद्र ने पावर कॉरपोरेशन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!