उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा में जर्जर मकान की दीवार और छज्जा गिर गया जिसकी चपेट में आकर बाजार से अपने घर लौट रहे दो बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को उझानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा निवासी जुबैर का 8 वर्षीय पुत्र शारिब अपने चचेरे भाई सात वर्षीय अयान पुत्र शाहिद के साथ आज दोपहर में गांव में लगी पैठ से सामाान खरीद कर अपने घर वापस लौट रहा था। बताते हैं कि दोनों बच्चें अपने घर के समीप पहुंचे ही थे कि पड़ोसी बाबू के जर्जर मकान का छज्जा और दीवार अचानक गिर गई जिसमें दोनों बच्चें दब गए। हादसे पर मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और मलबा हटा कर उसमें दबे बच्चों को समय रहते बाहर निकाल लिया फिर भी दोनों बच्चें गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते है कि मलबें मंे दब कर लहूलुहान हुए बच्चों का गांव में प्राथमिक उपचार परिजनों ने कराया और फिर सरकारी एम्बुलेंस से लेकर उझानी सीएचसी पहुंचे जहां डाक्टरों ने दोनों बच्चों का उपचार शुरू कर दिया। अस्पताल में बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।