उझानीधर्म संसार

उझानी में शीतला माता का दो दिवसीय 99 वां महोत्सव पूजा अर्चना के साथ हुआ शुभारंभ

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर में शीतलाष्टमी के उपलक्ष्य में माता शीतला के मंदिर पर दो दिवसीय 99वां महोत्सव धूमधाम और हवन पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर माता के भक्तों ने मां का श्रंगार करने के बाद उनकी पूजा अर्चना की और आयोजित यज्ञ में आहूतियां देकर सबके निरोग रहने की प्रार्थनाएं माता शीतला देवी से की।

नगर के मौहल्ला बहादुरगंज स्थित पं. जयंती प्रसाद परिसर में माता शीतला के मंदिर पर बड़ी संख्या में जुटे भक्तों ने सर्वप्रथम माता शीतला का अभिषेक किया और फिर माता का भव्य श्रंगार कर सभी को माता के अलौकिक दर्शन करा दिए। भक्तों ने माता शीतला का पूजन अर्चन किया और आरती उतारी। इस दौरान मंदिर परिसर में यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें पं. शिवस्नेही मिश्र के वैदिक मंत्रों के बीच यज्ञ में आहूतियां दी और लोगों के निरोगी काया तथा लोक कल्याण की प्रार्थनाएं की।

इस अवसर पर मंदिर के सेवायत श्री मिश्र ने भक्तों को माता शीतला सप्तमी और अष्टमी का महत्व समझाया और कहा कि माता शीतला हम सब को भयंकर रोगों से मुक्ति मिलती है। उन्होंने बताया कि बुधवार को शीतलाष्टमी के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान संजय चतुर्वेदी, रामकिशोर माहेश्वरी, संतोष वार्ष्णेय, प्रमोद माहेश्वरी, टामसन माहेश्वरी, राकेश वर्मा सर्राफ, रामगोपाल, शिव गोपाल मिश्र, विशन सर्राफ, वैभव चतुर्वेदी, कामेश गुप्ता, छोटेलाल, जयपाल राठौर, विजय माहेश्वरी, प्रगति मिश्रा, शारदा, किरन, शिल्पी माहेश्वरी, शालिनी वार्ष्णेय समेत बड़ी संख्या में माता के भक्त मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!