उझानी

गंगा में डूब कासगंज के युवक का दूसरे दिन मिला शव, पुलिस ने कराया पीएम

उझानी,(बदायूं)। दो दिन पूर्व गंगा में डूब कासगंज के युवक का शव आज सुबह गोताखोरों ने गंगा से खोज निकाला। शव मिलने पर घाट पर मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है।

यहां बता दें कि कासगंज के नगला बरी सहावर गेट निवासी 20 वर्षीय योगेश पुत्र रामकिशोर बुधवार को गंगा स्नान करते वक्त गहरे पानी में पहुंच कर डूब गया था तभी से गोताखोर गंगा में उतर कर उसके शव की तलाश कर रहे थे। इस दौरान बुधवार को गोताखोरों को एक अधेड़ का अज्ञात शव भी मिला था। गोताखोरों ने गुरूवार की सुबह एक बार फिर से गंगा मंे उतर कर योगेश की तलाश शुरू कर दी थी और आज गोताखोरो का सफलता मिल गई। गोताखोरो ने गंगा के पानी से योगेश का शव निकाल लिया। शव मिलते ही घाट पर मौजूद परिजन बिलखने लगे। इस दौरान पहुंची पुलिस ने शव का पंचननामा भर कर उसका पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!