उझानी,(बदायूं)। महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए कछला स्थित मां भागीरथी के तट से गंगाजल लेकर बाइक से बरेली लौट रहे दो श्रद्धालु उझानी के समीप बीएम हाइवे पर बाइक फिसलने से घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
जनपद बरेली के थाना सीबीगंज के गांव सासी हुसैनुपर निवासी नौनीराम अपने साथी युवक चिंटू के साथ महाशिवरात्रि के पर्व पर भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल भरने उझानी क्षेत्र के कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर गए थे। बताते है कि सोमवार की रात लगभग पौने 12 बजे गंगाजल भर कर दोनों बाइक से वापस बरेली लौट रहे थे। बताते है कि बाइक उझानी के समीप बीएम हाइवे पर गांव बुटला के समीप पहुंची ही थी कि किसी वाहन से बचने के चक्कर में बाइक फिसल गई जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते है कि इस दौरान कांवर लेकर गुजर रहे अन्य श्रद्धालुओं ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा जहां से दोनों को जिला अस्पताल उपचार के लिए रैफर कर दिया गया।