उझानी(बदायूं)। उझानी सीएचसी पर तैनात दो स्वास्थ कर्मी आज दोपहर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बाइक से बदायूं मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय कुछ कागज देनेे जा रहे थे कि रास्ते में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां से एक की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया है।
उझानी अस्पताल में तैनात वार्ड ब्याय प्रदीप वर्मा पुत्र सतीश वर्मा और कोल्ड चेनमैन मोहित साहू अस्पताल से कुछ कागजात लेकर जिला अस्पताल मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय जा रहे थे। बताते है कि बदायूं मार्ग पर भगवानदास ढाबा के समीप दोनों की बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई जिससे दोनों मय बाइक के सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते है कि हादसे पर जुटे ग्रामीणों और राहगीरों ने एम्बुलेंस को फोन किया जिस पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस दोनों को जिला अस्पताल ले गई। बताते है कि जिला अस्पताल में मोहित की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया है जबकि प्रदीप वर्मा का उपचार जिला अस्पताल में शुरू कर दिया गया है।