उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदनपुर के समीप दो बाइकों में जोरदार भिड़न्त हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया।
सोमवार की दोपहर तीन बजे के समीप थाना क्षेत्र के ग्राम चंदनपुर निवासी रामकुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह थाना सहसवान के ग्राम पालपुर के प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। वह स्कूल का अवकाश होने के बाद बाइक से अपने गांव चंदनपुर वापस आ रहे थे। वह जैसे ही चंदनपुर मोड के समीप पहुंचे तभी थाना सहसवान के ग्राम जखुपुरा निवासी गेंदन लाल पुत्र धनपाल की बाइक अनियंत्रित होकर उनकी बाइक से टकरा गई।जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये।राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी।मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने गंभीर रुप से घायल अध्यापक रामकुमार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं परिजनों ने घायल गेंदनलाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।