उझानी

कादरचौक के टिकुरी में गंगा स्नान करते एक ही परिवार के दो लोग डूब, ताऊ का शव मिला भतीजे की तलाश जारी

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। बौद्ध पूर्णिमा पर कादरचौक-कासगंज बार्डर पर बह रही गंगा में स्नान करते वक्त एक ही परिवार के तीन लोग गंगा के गहरे पानी में डूब गए। इस दौरान श्रद्धालुओं के शोर मचाने पर एक युवक को निकाल लिया गया जबकि ताऊ-भतीजा गहरे पानी में समा गए और उनकी मौत हो गई। बताते है कि गोताखोरों ने ताऊ के शव को गंगा से निकाल लिया है जबकि भतीजे की तलाश जारी है। हादसे की सूचना पर दोनों जनपदों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

कादरचौक क्षेत्र के गांव खिरिया वाकरपुर निवासी 45 वर्षीय राकेश यादव अपने बहनोई थाना मुजरिया के गांव फतुल्लापुर निवासी सोमवीर पुत्र लाल सिंह और भतीजे 27 वर्षीय राजीव यादव पुत्र शेर सिंह तथा परिवार की महिलाओं के साथ कादरचैक-कासगंज जनपद के बार्डर के टिकुरी गंगा घाट पर बौद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने गया था। बताते है कि जब सभी गंगा स्नान कर रहे थे तभी अचानक सोमवीर डूबने लगा। बहनोई को डूबता देख राकेश अपने भतीजे राजीव के साथ उसे बचाने का प्रयास करने लगे लेकिन वह सोमवीर को तो नही बचा सके और खुद नदी के गहरे पानी में समा गए। बताते है कि सोमवीर को किसी ने साड़ी का साहरा देकर बचा लिया। गंगा तट पर मौजूद परिजनों ने शोर मचा कर दोनों के डूबने की जानकारी दी तब वहां मौजूद गोताखोर गंगा में कूद गए और दोनों की तलाश करने लगे। बताते हैं कि गोताखोरों ने राकेश को गंगा नदी से निकाल लिया मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी जबकि भतीजे राजीव का शव न मिल सका और गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हैं। बताते हैं कि गंगा नदी से निकाले गए राकेश को परिजन जीवित मान कर उझानी अस्पताल ले आए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ताऊ-भतीजे की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया है।

उझानी पुलिस ने दिखाई संवेदनहीनता, शव का पीएम कराने से किया मना
खिरिया वाकरपुर निवासी राकेश यादव के गंगा में डूब कर मौत हो जाने के बाद परिजनों ने पीएम की इच्छा जताई और अस्पताल से पुलिस को सूचना दी मगर उझानी पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजने के बजाय हादसा कादरचौक क्षेत्र में होने की बात कह कर पीएम कराने से इंकार कर दिया। बताते हैं कि उझानी पुलिस ने जब पीएम से इंकार कर दिया तब परिजन उसके शव को किराए का निजी वाहन करके कादरचैक थाना लेकर चले गए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!