सहसवान,(बदायूं)। खेत पर परिजनों को खाना देने गए दो किशोर गर्मी के मौसम को देेखते हुए गंगा में नहाने उतर गए। नहाते समय अचानक गहरे पानी में पहुंच कर दोनों गंगा में डूब गए। हादसे पर मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया मगर सफलता न मिल सकी तब पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस और उपजिलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और गंगा में डूबें किशोरों की तलाश गोताखोरों से कराई। कड़ी मशक्कत के बाद एक किशोर का शव देर शाम मिल गया जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
हादसा तहसील क्षेत्र में गंगा के बसौलिया घाट पर हुआ। गांव बसौलिया निवासी तहब्बर का 13 वर्षीय पुत्र शादान और नासिर का आठ वर्षीय पुत्र फरदीन खेत पर काम कर रहे स्वजनों को खाना देने खेत पर गए थे। इसके बाद दोनों गर्मी के मौसम को देखते हुए नजदीक ही बह रही गंगा में नहाने चले गए। नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में पहुंच कर अचानक गंगा में डूब गए। दोनों किशोरों को गंगा में डूबते देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया तब पास में ही उनके परिजन और ग्रामीण दोनों को बचाने के लिए गंगा में कूद गए लेकिन वह दोनों को नही बचा सके। सूचना मिलते ही एसडीएम महीपाल सिंह, नायब तहसीलदार जितेन्द्र कुमार, सीओ चन्द्रपाल सिंह, कोतवाल संजीव शुक्ला, राजस्व निरीक्षक सतीश शर्मा, लेखपाल पुष्पेन्द्र कुमार, पुष्पेन्द्र यादव मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से डूबे बच्चों की तलाश शुरू कर दी। देर शाम कछला से गोताखोरों को बुला कर तलाश कराई गई तो फरदीन का शव बरामद हो गया जबकि शादान की तलाश जारी थी। इस हादसे पर दोनों किशोरों के परिजनों में कोहराम मच गया है और वह रोते बिलखते गंगा तट पर मौजूद हैं।