दातागंज

दातागंज में तालाब में नहाने उतरे दो किशोरों की डूब कर मौत, परिवार, गांव में मचा कोहराम, पुलिस ने भरा पंचनामा

दातागंज,(बदायूं)। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कनेई गंडाहा में आज दोपहर तालाब में नहाने उतरे दो किशोरों की गहरे पानी में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। दोनों किशोरों की मौत से परिवार में हा – हाकार मच गया वही गांव में शोक व्याप्त हो गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव कनेई गंडाहा में शनिवार को पैठ लगती है और पैठ बाजार के समीप ही गांव का बड़ा तालाब है जिसमें अक्सर बच्चें और बड़े नहाने के उतरते रहते है। बताते है कि आज दोपहर गांव निवासी दीनदयाल का 16 वर्षीय पुत्र किशन गौतम अपने साथी 12 वर्षीय अरूण पुत्र वीरपाल के साथ घर से पैठ बाजार जाने की कह कर निकल। बताते है कि दोनों किशोर गांव के तालाब पर पहुंचे जहां दोनों नहाने के लिए उतर गए। बताते है कि पानी में खेलते – खेलते दोनों किशोर गहरे पानी में जा पहुंचे और डूबने लगे। दोनों किशोरों को डूबते देख तालाब में नहा रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाया लेकिन तब तक दोनों गहरे पानी में समा गए। बताते है कि बच्चों का शोरगुल सुन कर बाजार करने आए ग्रामीण भारी संख्या में तालाब पर पहुंच गए वही दोनों के परिजन भी मौके पर आ गए। बताते है कि गांव के तैराक ग्रामीणों ने तालाब में उतर कर दोनों किशोरों की तलाश शुरू कर दी। बताते है कि कई घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों किशोरों को तालाब के गहरे पानी से निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। दोनों किशोरों की मौत से परिजनों के साथ पूरे गांव में कोहराम मच गया। बताते है कि ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना देर शाम कोतवाल विशाल प्रताप सिंह को दी जिस पर उन्होंने उपनिरीक्षक सतेन्द्र बहादुर सिंह को मौके पर भेजा। दरोगा सतेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि उन्होंने शवों का पंचनामा भर दिया है। परिजनों ने शवों का पीएम कराने से मना कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!