उझानी

बंद पड़ी बितरोई पीसीएफ फैक्ट्री से गाटर चोरी करते रंगे हाथों पकड़े गए दो चोर

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के गांव बितरोई में बंद पड़ी पीसीएफ की फैक्ट्री से गाटर चोरी करते ले जा रहे दो ग्रामीणों को फैक्ट्री कर्मी ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पीसीएफ कर्मी के शोर शराबे पर ग्रामीण एकत्र हो गए जिसके बाद मुजरिया पुलिस को सूचना दी गई तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इसे उझानी क्षेत्र का मामला बताया।

गांव बितरोई में बंद पड़ी पीसीएफ की फैक्ट्री से शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे गांव के ही दो ग्रामीण अंदर से चार गाटर चोरी कर अपने साथ ले जा रहे थे इसी दौरान फैक्ट्री कर्मी पप्पू पुत्र बाबूराम की निगाह अचानक चोरों पर पड़ गई और उसने शोर मचाते हुए दोनों को रंगे हाथों मय गाटरों के पकड़ लिया। बताते हैं कि पीसीएफ कर्मी के शोर शराबे पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और उन्होंने चोरों को जमकर खरीखोटी सुनाई। बताते है कि गाटर चोरों को पकड़ने के बाद फैक्ट्री कर्मी पप्पू ने मुजरिया पुलिस को फोन कर बुलाया और दोनों चोरों के खिलाफ तहरीर सौंपते हुए चोर पुलिस को हवाले कर दिया। बताते हैं कि मुजरिया पुलिस ने इस मामले में पल्ला झाड़ते हुए कहा कि फैक्ट्री उझानी क्षेत्र में आती है इसलिए इस मामले में उझानी पुलिस ही कार्रवाई करेगी। बताते है कि पीसीएफ कर्मियों की सूचना पर प्रभारी भी पहुंच गए और वह तहरीर लेकर कोतवाली पहुंचे लेकिन इस मामले में चोर पुलिस के हवाले हुए या नही और पुलिस ने तहरीर लेकर क्या कार्रवाई की इसकी जानकारी नही हो सकी। इस मामले में कोतवाली पुलिस के सीजीयू नम्बर पर फोन किया गया मगर फोन लगा नही वही उझानी पुलिस कार्यालय में फोन किया गया मगर रिसीव नही हो सका। तहरीर में फैक्ट्री कर्मियों ने बताया कि इससे पूर्व भी चोर चोरी कर चुके हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!