उझानी,(बदायूं)। शुक्रवार की तड़के नवीन गल्ला मंडी में भाजपा नेता के व्यापारी भाई के गोदाम का ताला तोेड़ने के बाद उससे नौ कट्टा सरसों चोरी कर ली और फरार हो गए। चोर सरसों चोरी करने के बाद उसे बेंचने पुरानी मंडी परिसर पहुंच गए जहां शक होनेे पर दुकानदार ने व्यापारी को सूचना दे दी तब दोनों चोरों को रंगे हाथों दबोच लिया। चोरों ने नई मंडी मंे गल्ला चोरी की सभी वारदातों को कबूल किया है। व्यापारियों ने दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया है।
आज तड़के लगभग चार बजे चोरों ने भाजपा नेता शंकर रूद्र गुप्ता के गल्ला व्यापारी भाई रोहताश गुप्ता के नवीन मंडी स्थित गोदाम के ताले तोड़ लिया और फिर उसमें सेे सरसों के नौ कट्टा चोरी कर लिए। बताते है कि चोर सरसों को पुरानी अनाज मंडी स्थित फड़ों पर बेंचने पहुंच गए। फड़ स्वामी को चोरों पर शक होने के बाद उसने व्यापारी को सूचना दी और संभावना जताई कि उक्त सरसों उसके गोेदाम से चोरी की गई है। बताते है कि इस सूचना पर व्यापारी रोहताश अपने भाई शंकर गुप्ता के साथ पहुंचे और दोनों चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया। व्यापारी दोनों चोरों को लेकर नवीन मंडी अपने गोेदाम पर पहुंचा जहां उसका गोदाम खुला मिला और उसमें से सरसों के कट्टे गायब थे। बताते है कि चोरों के पकड़े जाने पर मंडी में लोग एकत्र हो गए और चोरों की मज्जमत कर डाली तब चोरों नेे नई मंडी में हो रही गल्ला चोरी तथा आढ़तों से चोेरियों की बात कबूल कर ली। व्यापारियों ने पुलिस को बुला कर दोनों चोरों को उनके हवाले कर दिया है। चोरों ने अपने साथियोें के नाम व्यापारियों और पुलिस को भी बताए है। संभावना जताई जा रही है कि दोनों चोरों से मंडी परिसर के अलावा अन्य व्यापारियों के यहां हुई चोेरियों की वारदातों का खुलासा हो सकता है।