उझानी, (बदायूं) । कोतवाली क्षेत्र के गांव करूआठेर में बीती देर शाम बेकाबू सांड ने रास्ते से गुजर रहे दो ग्रामीणों पर हमला बोल दिया और दोनों को जब तक पटका जब तक वह दोनों गंभीर रूप से घायल नही हो गए। इस दौरान एकत्र हुए ग्रामीणों ने दोनों को किसी तरह से सांड के चुंगल से मुक्त कराया और उझानी अस्पताल इलाज के लिए भेजा जहां से दोनों की हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरूआठेेर में खुलेआम घूम रहा बेकाबू सांड ने बीती देर शाम गांव निवासी 50 वर्षीय सूरजपाल पुत्र लोचन सिंह रास्ते से गुजरते वक्त अचानक हमला बोल दिया और उठा – उठा कर पटकने लगा। बताते है कि सूरजपाल की चीखपुकार पर वहां से गुजर रहे गांव दहेमू निवासी 55 वर्षीय निर्बल पुत्र शिवदयाल उसे बचाने पहुंच गया जिससे सांड और बेकाबू हो गया और फिर उसने दोनों ग्रामीणों को अपनी चपेट मंे लेने के बाद रौंदने लगा। बताते है कि सांड का विकराल रूप देख ग्रामीण कांप उठे और फिर किसी की हिम्मत न हुई कि वह दोनांे ग्रामीणों को बचा सके। बताते हैं कि दोनों ग्रामीणों की चीख पुकार पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने एकजुट होकर सांड को ईंट पत्थरों से मारना शुरू किया तब कही जाकर सांड दोनों को छोड़ कर भाग निकला। हादसे के बाद ग्रामीणों ने सरकारी एम्बुलेंस बुला कर दोनों को उझानी अस्पताल भेजा जहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रैफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बेकाबू सांड पिछले कुछ समय से ग्रामीणों पर लगातार हमला कर रहा है इसके बाद भी वनविभाग के कर्मचारी उसे पकड़ने की जरूरत नही समझ रहे है जिससे ग्रामीणों को जानमाल का खतरा बना हुआ है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > बेकाबू सांड के हमलें में दो ग्रामीण घायल, जिला अस्पताल रैफर