उझानीजनपद बदायूं

ईको कार में सोने-चांदी के जेवरातों से भरा बैग चोरी करने वाली दो महिलाएं चालक समेत गिरफ्तार

उझानी(बदायूं)। ईको कार में सवारियों से लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली दो महिलाओं और एक युवक को कोतवाली पुलिस ने आज सुबह कछला से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों को जेल भेजने के साथ कार को भी सीज कर दिया है। महिलाओं समेत तीनों आरोपी संभल और अलीगढ़ जनपद के रहने वाले है।

कोतवाली की कछला चौकी पुलिस को सूचना मिली कि ईको कार में लूटपाट और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले कार समेत कछला चौराहें पर खड़े किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस पर कछला चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दो महिलाओं समेत चालक को धर दबोचा और कोतवाली ले आई। कोतवाली में महिलाओं ने अपने नाम गुड़िया पत्नी मोहित और सुंदरी पत्नी राजकुमार निवासी बहजोई जनपद संभल बताया जबकि चालक ने अपना नाम मोनू कुमार पुत्र कृपाल निवासी मंदिर का नगला थाना मडराक जिला अलीगढ़ बताया।

आरोपियों ने स्वीकार किया कि गत 17 मई को धर्मेन्द्र सिंह पुत्र ज्ञानेन्द्र निवासी जनपद कासगंज और दिल्ली निवासी उसकी पुत्री श्रीमती लता पत्नी संतोष को सवारी के तौर पर कासगंज तक के लिए ईको कार में बैठाया और कछला पुल पर पहुंचते ही उसका जेवर से भरा बैग चोरी करने के बाद बाप-बेटी को कार से उतार कर भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने भले ही दो महिलाओं और कार चालक को बंदी बना लिया हो मगर चोरी गए सोने-चांदी के जेवरातों को वह बरामद न कर सकी है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!